सिमडेगा, मई 31 -- केरसई, प्रतिनिधि। गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच के द्वारा आयोजित समर कैंप का समापान शनिवार को किया गया। कैंप में जिले के अलावे पड़ोसी राज्यों से भी समाज के बच्चें और खेल प्रशिक्षक शामिल हुए थे। कैंप में बच्चों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक प्रशिक्षण देते हुए अन्य कइ्र गतिविधियों में भी शामिल किया गया। समापन समारेाह में युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुकेश बेसरा और विशिष्ट अतिथि के रुप में रामप्रसाद साय आदि उपस्थित थे। सम्मेलन का शुभारंभ बखरीटोली के पाहन के द्वारा पूजा करके की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि समाज के विकास में युवाओं की भुमिका महत्वपुर्ण होती है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से शिक्षा के प्रति जागरुक होने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा का उददेश्य सिर्फ न...