गंगापार, फरवरी 16 -- रविवार को बाल विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज करमा में 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि डा देवेन्द्र शुक्ल प्रवक्ता ने विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों की सराहना की और कहा कि शिक्षा का अर्थ है मनुष्य को समाजोपयोगी बनाना उसमें आत्म नियंत्रण और आत्मनिर्भरता का भाव जागृत करना होता है। इन छात्राओं में आत्म सम्मान की भावना और सामाजिक कर्तव्यों के विकास पर बल देने की विशेष जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक ने विदाई समारोह में आई छात्राओं को उनके इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।प्रशासक शाहिदा किरमानी ने कहा कि हम अनुशासन में रहकर ही अपने ...