बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- शिक्षा का अर्थ ज्ञान नहीं, चरित्र निर्माण है: प्रभारी कुलपति नव नालंदा महावीर में नव नालंदा महाविहार में सतर्कता सप्ताह संपन्न सभी लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ दिलाई गई शपथ नालंदा, निज संवाददाता। नव नालंदा महाविहार में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन हो गया। सत्तपर्णी सभागार में हुए मुख्य कार्यक्रम में संस्थान को पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए नियमों से ज्यादा व्यक्तिगत नैतिकता और नैतिक बल पर जोर दिया गया। प्रभारी कुलपति प्रो. विश्वजीत कुमार ने कहा कि सतर्कता का असली लक्ष्य सुशासन है और सुशासन का आधार नैतिक व्यक्ति-बल होता है। नालंदा की महान परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ मात्र ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र का निर्माण करना है। संस्थान तभी ऊंचा उठता है, जब उसका हर कर्मी मूल्यों के प्रति सचेत...