सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा की डॉ मुखर्जी का जीवन राष्ट्रीय एकता संस्कृति समर्पण और शिक्षा का अद्भुत संगम था। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी की विद्वता और ज्ञान संपदा का लोहा उनके राजनीतिक विरोधी भी मानते थे। इसलिए उन्होंने राष्ट्रहित में सत्ता सुख को त्याग कर लंबे संघर्ष का जटिल मार्ग चुना। संगोष्ठी में शशि भूषण भगत ने कहा की डॉ मुखर्जी के बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। उनका बलिदान आजाद भारत का पहला राजनीतिक बलिदान है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्र के लिए समर्पित रहकर देश की सेवा की हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर जिलाध्यक्ष...