भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नवस्थापित जिला स्कूल परिसर में संचालित जिला शिक्षा कार्यालय की सीढ़ियों पर भगवान के चित्र को हटाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की। शुक्रवार को परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीईओ राजकुमार शर्मा से मिलकर कहा कि भगवान के चित्र पर लोग थूक रहे हैं। लेकिन किसी भी शिक्षा पदाधिकारियों को यह दिखाई नहीं दिया। परिषद के कुणाल पांडेय ने बताया कि डीईओ ने 24 घंटे के अंदर इसे हटाने का आश्वासन दिया। इधर, डीईओ ने बताया कि स्कूल प्रशासन को टाइल्स पर अंकित भगवान के चित्र को हटाने के लिए कहा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...