गंगापार, सितम्बर 15 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। बगई कला गांव में लर्निंग लिंक फाउंडेशन के सहयोग से छह दिवसीय महिला उद्यामिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में वित्तीय साक्षरता, सरकारी योजनाएं, उद्यमशीलता और डिजिटल साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण समापन के दिन बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बगई कला उर्फ मनापुर ने कहा कि महिलाओं को सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। व्यक्ति कितना भी उद्यमशील हो यदि स्वास्थ्य खराब हैं तो वह कुछ नहीं कर सकता। कार्यक्रम में राजमणि, चंद्रमणि मिश्र व भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...