फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार क ो छत्रपति शाहू जी महाराज को उनकी जयंती पर याद किया। पार्टी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके बताये गये रास्ते पर चलने का आह्वान किया। पार्टी कार्यालय आवास विकास में हुयी संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज ने शिक्षा एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में असाधारण कार्य किए थे। नौकरी और शिक्षण संस्थानों ेमं आरक्षण की व्यवस्था शाहू जी महाराज की ही देन है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता उनके जीवन से प्रेरणा लें और पार्टी को मजबूत करने का काम करें। इस दौरान महासचिव इलियास मंसूरी, रामपाल सिंह यादव, राजन यादव, शिवशंकर शर्मा, निजाम अंसारी, मोहम्मद अकलीम, मुख्तार आलम, कमल हसन, आमिर सिद्दीकी, गिरधर शर्मा,...