सहारनपुर, नवम्बर 2 -- सहारनपुर। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक और आधुनिक भारत के निर्माता सर सैयद अहमद खान की 208वीं जयंती पर एएमयू एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा महानगर स्थित एक होटल सभागार में विशेष समारोह आयोजित कर सर सैयद अहमद खान को शिक्षा और समाज सुधार के प्रतीक के रूप में याद किया गया। मुख्य अतिथि भूतपूर्व सचिव नागालैंड सरकार आईएएस डॉक्टर जान-ए-आलम ने कहा कि सर सैयद का जीवन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनकी शिक्षा, लगन और नैतिक उद्देश्य की दृष्टि आज भी मार्गदर्शन देती है। रामपुर से आए अल्लामा सैय्यद अब्दुल्ला तारिक ने सर सैयद को समाज सुधारक और आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने वाला बताया। अलीगढ़ से आए डॉ आजम मीर ने मुस्लिम बच्चों में ड्रॉपआउट कम करने और कैरियर गाइडेंस देने पर जोर दिया। पूर्व प्रधानाचार्य इस्लामिया बॉयज इंटर...