वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति ही देश की एकता और अखंडता की आधारशिला हैं। मंगलवार को आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. गोपाल त्रिपाठी सभागार में शहर के बंगाली समाज की तरफ से शारदोत्सव एवं बंगीय प्रबुद्धजन सम्मेलन में वह मुख्य अतिथि थे। डॉ. सुकांत मजूमदार ने काशी के बंगाली समाज को शारदोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कहा कि शारदीय दुर्गोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि बंगाल की सामूहिक चेतना और सामाजिक एकता का प्रतीक है। पश्चिम बंगाल के औद्योगिक पिछड़ेपन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बंगालियों की जिम्मेदारी केवल बंगाल तक सीमित नहीं है। आप काशी, कोलकाता, दिल्ली या लंदन-अमेरिका जहां भी हो...