जहानाबाद, जनवरी 23 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंगारी में मॉर्निंग स्टार इंग्लिश स्कूल के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा और संस्कार मनुष्य का पथ प्रदर्शक है। शिक्षा मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। इन्होंने विद्यालय खोलने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में कारगर साबित होगी। इन्होंने विद्यालय के सभी योग्य शिक्षकों का आह्वान किया कि शिक्षक पथ प्रदर्शक की तरह होते हैं। शिक्षकों का दायित्व बहुत बड़ा है। यह विद्यालय प्ले से लेकर वर्ग आठ तक है। यह ऐसा उम्र होता है जब बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है। इस दृष्टिकोण के आधार पर विद्यालय का संचालन किया जाना चाहिए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्य...