हरिद्वार, नवम्बर 10 -- श्यामपुर, संवाददाता। श्रीराम विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि न्यायाधीश रविंद्र मैठाणी ने कहा कि श्रीराम विद्या मंदिर शिक्षा और संस्कार का अद्भुत मंदिर है। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की उच्च शिक्षा देना कोई छोटा काम नहीं है। कहा कि संस्था क्षेत्र के निर्धन और निराश्रित बच्चों को भी यहां अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का कार्य कर रही है, जो एक परोपकार का कार्य है। खेल क्षेत्र मे विद्यालय के छात्रों ने नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापक बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने बताया कि विद्यालय का मकसद छात्रों की संख्या बढ़ाना नहीं बल्कि उन्हें ज्ञानपूरक शिक्षा देना है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। संस्था के ट्रस्टी राजीव भल्ला ने कहा कि संस्था का उद्देश्य पिछड़े इलाकों में शिक्षा की अलख जगाना...