गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा और शराब माफिया के हाथों की कठपुतली बन गई है। इस प्रदेश में अब तक 26000 स्कूल बंद किया जा चुके हैं। करीब 27000 स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा 5000 और स्कूलों को बंद करने की योजना है। प्रदेश में हर एक किलोमीटर पर शराब की दुकान और चार किलोमीटर पर स्कूल मिलेंगे। प्रदेश में मधुशाला की संख्या बढ़ रही है। पाठशाला की कम हो रही है। आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों की बंद करने के फैसले का विरोध करती है। पार्टी इस मसले को सड़क से लेकर संसद तक उठाएगी। इसमें सुप्रीम कोर्ट में भी जाएगी। संजय सिंह रविवार को गोरखपुर के बक्शीपुर स्थित मैरिज हॉल में पूर्वी यूपी के कार्यकर्ताओं...