छपरा, अक्टूबर 28 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार में मंगलवार को आयोजित एक चुनावी सभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज बिहार शिक्षा और विकास के नए अध्याय लिख रहा है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने शिक्षा को हर वर्ग की पहुंच में लाने का काम किया है। अब बिहार में सिर्फ दस रुपये में इंजीनियरिंग और पांच रुपये में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई संभव हो गई है। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार के प्रयास से राज्य के हर जिले में इंजीनियरिंग, मेडिकल और पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार शिक्षा, रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब बिहार में अपहरण उद्योग चलता था, लेकिन आज विकास का उद्...