छपरा, सितम्बर 15 -- छपरा, एक संवाददाता। राज्यसभा सदस्य व पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए बसपा कृत संकल्पित है। वे सोमवार को जागरूकता यात्रा के तहत प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे थे। सांसद ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग दलितों, आदिवासी, पिछड़ा व अल्पसंख्यक व गरीब तबकों में जागरूकता लाना है। इस यात्रा से जागरूककर बिहार में बहुजनों की सरकार बनानी है।यह यात्रा रोहतास से शुरू होकर छपरा पहुंची है। आगे राज्य के सीवान, बेतिया, मोतिहारी ,मुजफ्फरपुर और वैशाली में पहुंचेगी। सांसद ने आरोप लगाया कि आज़ादी के बाद से अब तक सत्ताधारी दलों ने इन वर्गों के लिए ठोस काम नहीं किया जिसके कारण बिहार विकास में पीछे रह गया। बसपा बाबा साहे...