गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- सिधवलिया। एक संवाददाता आभार यात्रा के क्रम में विधायक मिथिलेश तिवारी ने बुधवार देर रात जलालपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जबकि गुरुवार को सिधवलिया बाजार में जनता से सीधा संवाद किया। दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। सरकार का लक्ष्य है कि आम लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर और बिना किसी बाधा के उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अधिक संवेदनशील और जवाबदेह बनाया जा रहा है। ताकि जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। विधायक ने भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आती है, तो संबंधित अधिकार...