दरभंगा, जून 16 -- मनीगाछी। प्रखंड के बलौर स्टेडियम में रविवार को जन सुराज की ओर आयोजित बदलाव सभा में आम लोगों को बेहतर शिक्षा एवं रोजगार के लिए शासन व्यवस्था में बदलाव का संकल्प जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दिलवाया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के 50 हजार से अधिक लोग रोजगार के नाम पर अन्य प्रांतों में महज 10 से 15 हजार की नौकरी कर रहे हैं जो बिहार की बदहाली की निशानी है। यहां के लोगों ने जाति की सीमा में रहकर अपने प्रतिनिधियों को चुना है। अब लोगों को इससे ऊपर उठकर सोचने की आवश्यकता है और इसको बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब तक आपने पढ़ाई एवं रोजगार के नाम पर वोट नहीं दिया है। केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में दिए जा रहे पांच किलो अनाज में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें लोगों को महज तीन से च...