आरा, जुलाई 2 -- -चरपोखरी में जन सुराज की बिहार बदलाव यात्रा में जुटी लोगों की भीड़ चरपोखरी, एक संवाददाता। जिले के चरपोखरी प्रखंड के हवेलीपुर गांव में बुधवार की शाम जन सुराज की बिहार बदलाव यात्रा के दौरान पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में पटना के रास्ते हवेलीपुर गांव पहुंचे प्रशांत किशोर का अलग-अलग जगहों पर पार्टी नेताओं और समर्थकों की ओर से फूलों की वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। जन संवाद को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं, लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। जनसुराज की सरकार बनने पर बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की...