रुडकी, फरवरी 2 -- त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के द्वारा रविवार को परिचय सम्मान, विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज की एकजुटता पर वक्ताओं ने जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी और संचालन प्रदेश प्रभारी विकास त्यागी ने किया। पनियाला रोड स्थित शिवपुरम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमडी कॉलेज के प्रबंधक दुष्यंत त्यागी ने कहा कि त्यागी और ब्राह्मण एक सिक्के के दो पहलू हैं। इन्हें कभी अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब समाज एकजुट होकर आगे बढ़ेगा तो राजनीति में हमारी भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल को छोड़कर समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम करो। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...