प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीडीओ हर्षिका सिंह ने कहा कि वैसे तो जिले की हर विकास योजना को वो पूरा कराएंगी, लेकिन शिक्षा से उनका विशेष जुड़ाव रहा है। ऐसे में वो स्कूलों में सुधार, छात्र संख्या बढ़ाने आदि विषयों पर काम करना चाहती हैं। इसके साथ ही पंचायत भवनों का निर्माण उनकी प्राथमिकता में है। जिससे ग्रामीणों को बेवजह दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े। पंचायत भवन में जाकर उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हो जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी काम किए जाएंगे। विकास कार्यो की गति के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...