शाहजहांपुर, मई 23 -- मदनापुर। श्री देवनारायण पीठ के तत्वावधान में बच्चों में शिक्षा और खेलकूद के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली ग्राम नौसारा, मोहनपुर, नयागांव, दियूरा, पैंदापुर, बमेला, डुहीजदीद और चमरडुही होते हुए श्री देवनारायण मंदिर देवभूमि योग साधना आश्रम पर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। आयोजन में स्वामी सत्यदेव महाराज पीठाधीश्वर ने मार्गदर्शन किया। रैली में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने रैली का स्वागत किया और बच्चों की पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...