प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में स्थान बनाने वाले 14 मेधावियों के साथ ही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 में रजत और कांस्य पदक 11 विजेताओं को गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने मेधावियों और खिलाड़ियों को चेक, एक-एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से उनके खाते में 21-21 हजार रुपये भेजा गया तथा नौ रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में से एकल विजेता को 50 हजार एवं टीम विजेता को 25 हजार जबकि...