गुमला, दिसम्बर 26 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप रोड स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी परिसर में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ दिनेश कुमार,अनिरुद्ध चौबे व विद्यालय के निदेशक नितेश रंजन भास्कर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के बीच दौड़, रिले रेस, बैलून रेस, बिस्कुट रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो-खो, कबड्डी सहित कई खेलों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह,अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने बेटी अभिशाप नहीं, आज के समय में ब...