वाराणसी, अप्रैल 15 -- वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू के वाणिज्य संकाय में मंगलवार को ओरिएंटेशन हुआ। इसमें 70 छात्र शामिल हुए। छात्रों को संकाय की गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुद्रा के उद्देश्य आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक डॉ. मीनाक्षी सिंह ने विश्लेषणात्मक सोच, वित्तीय साक्षरता, उद्योग से जुड़ाव के बारे में बताया। मुख्य अतिथि वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो. एचके सिंह ने कहा कि यह संकाय ऐसा वातावरण तैयार करता है, जो आलोचनात्मक सोच, विश्लेषणात्मक क्षमता और व्यावहारिक उपयोगिता को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि मुद्रा का उद्देश्य हमेशा से शिक्षा और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच सेतु निर्माण करना रहा है। प्रो. डी. साहू ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बदलाव पर चर्चा की। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध के भू-राजनीतिक प्रभावों के बारे म...