मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में महिला सशक्तीकरण, आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं जागरूकता की भावना को प्रबल बनाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने और समाज में सम्मानपूर्वक अपनी पहचान स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। यहां मुख्य वक्ता प्रो. एकता भाटिया, डॉ. प्रज्ञा मित्तल, प्रो. किरण साहू, प्रो. करुणा आनंद, प्रो. प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...