रिषिकेष, जून 18 -- हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग और ट्रेन्ड नर्सेस एसोसिएशन ऑॅफ इंडिया (टीएनएआई) की उत्तराखंड शाखा ने बुधवार को हिमालयन कॉलेज जौलीग्रांट में नर्सिंग लीडरशिप पर राज्य स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से नर्सिंग पेशेवरों को सशक्त बनाने पर मंथन किया गया। जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विवि परिसर स्थित आदि-कैलाश सभागार में प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि रोगियों की देखभाल में नर्सिंग का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से क्लिनिकल नर्सिंग को और बेहतर बनाया जा सकता है। इससे हम ऐसे नर्सिंग कौशल का निर्माण कर सकते हैं जो नवाचार के प्रयोग से नर्सिंग देखभाल अलग स्तर पर ले जाए। यूकेएनएमसी क...