गया, अप्रैल 29 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में बौद्धिक संपदा कानून पर क्रॉस-कॉन्टिनेंटल सम्मेलन अविन्या 2.0 व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआईपीएएम) और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी-सीयूएसबी) के सहयोग से ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। बौद्धिक संपदा और इतिहास: विचारों और नवाचार के विकास का पता लगाना विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में दुनिया भर के प्रतिष्ठित विद्वान, कानूनी विशेषज्ञ और छात्र एक साथ आये। पुर्तगाल के प्रोफेसर लुइस मिगुएल कार्डोसो ने शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्रों में एआई साक्षरता की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि कैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता उच्च शिक्षा और बौद्धिक संपदा प्रबंधन को बदल रही है। चिली विवि के डॉ. पाम...