गया, जुलाई 15 -- शहर मुख्यालय स्थित प्लस टू जिला स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को एनसीसी कैडेटों के ट्रूप का निरीक्षण करते हुए गया एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा और अनुशासन के प्रति ईमानदारी से कार्य करने तथा अच्छे विचार अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश के एक अच्छे नागरिक बनने के लिए हमेशा सचेष्ट रहना जरूरी है, जिससे परिवार, समाज और देश का मान-सम्मान बढ़ता है। ब्रिगेडियर राम नरेश ने कैडेटों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और जीतोड़ मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि हम साधारण परिवारों से हैं और जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इस दौरान उन्होंने जिला स्कूल में संचालित एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण कर कार्य संबंधित पुस्तिकाओं का मुआयना किया। कार्यालय क...