सीवान, अगस्त 30 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों को विभिन्न सरकारी लाभ योजनाओं का लाभ उठाने आदि के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य को ले जांच कर चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए बीईओ मिथिलेश कुमार द्वारा शीघ्र कार्य करने के लिए निर्देश दिया है। हालांकि इस कार्य को लगभग स्कूलों द्वारा पूरा किया जा चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि प्रधानाध्यापकों को इस पोर्टल पर उन बच्चों की जानकारी दर्ज करनी होती है जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत है या उससे अधिक है, और उनके डेटा को सत्यापित करने के बाद ही बच्चे उन योजनाओं के लिए पात्र माने जाते हैं। वहीं नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए भी 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। जिन्हें 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति व...