गोरखपुर, अप्रैल 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार द्वारा एनेक्सी भवन में स्वास्थ एवं शिक्षा पर होने वाले राष्ट्र व्यापी सर्वेक्षण पर अधिकारियों एवं कर्मचारियो के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय प्रयागराज प्रसून वर्मा थे। श्री वर्मा ने शिक्षा एवं स्वास्थ पर अगले छह माह में पूर्ण होने वाले सर्वेक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण के आधार पर ही भारत सरकार एवं राज्य सरकारें शिक्षा एवं स्वास्थ के विकास व उत्थान हेतु बेहतर योजनाएं बना सकेंगी। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शिक्षा व स्वास्थ पर परिवारों के बढ़ते खर्च का सही-सही आकलन करना हैं। शिविर का समापन गोरखपुर उप क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ सहायक निदेशक ...