बिजनौर, फरवरी 28 -- प्राथमिक विद्यालय मौअज्जमपुर तुलसी गढ़ी में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिन्हें कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने खूब सराहा। प्राथमिक विद्यालय मौअज्जमपुर तुलसी गढ़ी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राजमोहन गुप्ता ने किया। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजमोहन गुप्ता ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं के प्रयास सराहनीय हैं। ग्राम प्रधान कमरुन्निसा, अधिवक्ता कसीम अहमद एड व एआरपी ने बच्चो की हौसला अफजाई की। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमरुन्निसा ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया र...