अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभागीय योजनाओं की मासिक समीक्षा एवं जनपद टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्यों और विभिन्न मदों में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल अधिकारियों के मनोयोग और दृढ़ निश्चय की है। बीएसए राकेश कुमार को निर्देश दिए कि सभी जिला समन्वयकों की जिम्मेदारी तय की जाए ताकि सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण हों और प्राप्त धनराशि का जनहित में सदुपयोग सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ...