मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- विशेष: सबहेड :: सूबे के 60,722 अभ्यर्थियों पर नीलामपत्र वाद दायर करने का भेजा गया था आदेश प्वाइंटर - बिहार राज्य शिक्षा वित निगम की समीक्षा में सामने आया आंकड़ा - 5737 ने शपथपत्र दिया या शिक्षा ऋण के किस्त का किया भुगतान - बाकी अभ्यर्थियों ने ना ऋण लौटाया और ना ही शपथ पत्र दिया - सबसे अधिक पटना और समस्तीपुर के अभ्यर्थियों पर हुआ मुकदमा मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा ऋण लेकर गुम हुए सूबे के 55 हजार अभ्यर्थियों की तलाश की जा रही है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत शिक्षा ऋण को लेकर बिहार राज्य शिक्षा वित निगम की समीक्षा में यह आंकड़ा सामने आया है। विभाग की ओर से 60,722 अभ्यर्थियों की सूची भेजते हुए इन पर नीलामपत्र वाद दायर करने का आदेश दिया गया था। इनमें 5,737 अभ्यर्थियों ने शपथपत्र दिया या शिक्षा ऋण के किस...