लातेहार, दिसम्बर 6 -- मनिका प्रतिनिधि। किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बीडीओ से मुलाकात कर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के समक्ष उत्पन्न शिक्षा ऋण से जुड़ी समस्या को रखा। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से विद्यार्थियों को न्यूनतम दर के ब्याज पर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। लेकिन क्षेत्र में यह सुविधा सुचारू रूप से लागू नहीं होने के कारण कई छात्र-छात्राएं शिक्षा ऋण प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। परिणामस्वरूप उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु प्रवेश लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुरेंद्र पासवान ने बीडीओ से मांग किया कि लंबित मामलों की त्वरित जांच कराई जाए तथा योग्य विद्यार्थियों को बिना देरी शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन...