मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए ब्याज रहित शिक्षा ऋण लेकर वापस नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर तक शपथपत्र देना होगा। भुगतान नहीं करने या शपथपत्र नहीं देने वाले अभ्यर्थी पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जाएगा। इसकी जानकारी जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक जो वर्तमान में नियोजित नहीं हैं अथवा स्वरोजगार या अन्य किसी माध्यम से आय प्राप्त नहीं कर रहे हैं, वे वसूली प्रक्रिया को अगले 6 माह तक निलंबित रखने हेतु दिनांक 15 से 30 दिसम्बर के बीच शपथपत्र जमा कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक अलका झा ने बताया कि शपथपत्र अथवा भुगतान जमा नहीं करने वाले छात्रों की सूची तैयार कर कुल 2836 आवेदकों को नोटिस निर्गत क...