गोपालगंज, जून 21 -- जिले में 7088 छात्रों ने लिया शिक्षा ऋण, 1007 छात्रों ने अब तक नहीं लौटाई राशि बकाया वसूली के लिए शिक्षा विभाग चला रहा विशेष अभियान,425 छात्रों को भेजा नोटिस फोटो-81- डीआरसीसी भवन,बसडीला,यहां से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का होता है संचालन गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने वाले छात्रों में बड़ी संख्या में अब तक ऋण की किस्तें जमा नहीं की हैं। शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे 425 छात्रों को नोटिस भेजा जा रहा है। जबकि पहले ही 582 छात्रों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जा चुका है। विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि समय-सीमा के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की गई तो इन छात्रों को ऋण डिफॉल्टर घोषित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, संबंधित छात्रों की सूची...