अररिया, जून 14 -- 70.3 अंक के साथ बक्सर दूसरे तो 70.1 अंक के साथ अरवल तीसरे स्थान पर 11 हजार 110 आवेदको की स्वीकृत हुई ऋण की राशि एक अरब 29 करोड़ 33 लाख 23 हजार 542 रूपये का वितरण फुलेन्द्र कुमार मल्लिक अररिया, वरीय संवाददाता शिक्षा ऋण देने में अररिया जिला सूबे में एक बार फिर अव्वल आया है। 71 अंक के साथ अररिया को पहला स्थान मिला है। 70.3 अंक के साथ बक्सर दूसरे तो 70.1 अंक के साथ अरवल तीसरे स्थान पर हैं। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र यानी डीआरसीसी के जिला प्रबंधक गजेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अररिया जिले में अभी तक 11 हजार 110 आवेदको का ऋण राशि स्वीकृत हुई है। एक अरब 29 करोड़ 33 लाख 23 हजार 542 रूपये का वितरण किया गया है। डीआरसीसी के जिला प्रबंधक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में राज...