अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के "शिक्षा उदय कार्यक्रम" के अंतर्गत आरजीएस जूनियर हाई स्कूल भदेसी रोड अलीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 500 ज़रूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलीगढ़ के मेयर व रोटे. प्रशांत सिंघल रहे। महापौर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ के अध्यक्ष रोटे. प्रमोद गुप्ता 'विजडम' ने बताया कि यह स्कूल बैग वितरण का सातवां कैंप है। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रबंधक सोनू शर्मा ने किया। इस अवसर पर रोटे. आलोक चतुर्वेदी, रोटे. डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय, रोटे. केसी. शर्मा रोटे. राजीव अग्रवाल (रेमंड), सचि...