बागपत, फरवरी 8 -- शिक्षा इंसान को दानव से मानव बनाती है। बिना उच्च संस्कारों के मनुष्य इंसान नहीं बन सकता। यह विचार आज नगर स्थित आचार्य जय सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि विद्या यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलाधिपति प्रदीप जैन ने व्यक्त किये। उन्होंने विद्यालय के वार्षिकोत्सव का फीता काटकर उद्घाटन किया विशिष्ट अतिथि प्रधान विनोद जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। टीचर्स स्टाफ के गेम में हेमपुष्पा शर्मा अव्वल रही उनको स्मृति चिन्ह देखकर पुरस्कृत किया। मिस फेयरवेल चुनी गई शमा फलक को कक्षा 11 की छात्राओं ने गिफ्ट प्रदान किया। इंटर कक्षा की सभी छात्राओं को 11वीं क्लास की छात्राओं ने तिलक कर भावभीनी विदाई दी। कार्य...