गाज़ियाबाद, मई 8 -- मोदीनगर। कस्बा निवाड़ी स्थित शिक्षा इंटरनेशल स्कूल के छात्रों ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित विक्टर्स ओपन कराटे चैंपियनशिप में 16 पदक व एक ट्रॉफी जीतकर नाम रोशन किया है। स्कूल के डायरेक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि चैपियनश्पि में आर्यन सिंधु, रुद्र, प्रतीक, परि त्यागी, प्रियांशी और शांतनु ने स्वर्ण पदक ,अनन्या, दीपिका, अरनया शर्मा और नक्ष तोमर ने रजत पदक हासिल किए व दक्ष, अरनव त्यागी, प्रीति चौधरी, व्यास त्यागी और हर्षिता ने कांस्य पदक जीते है। नीरज त्यागी ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी। गुरुवार को स्कूल परिसर में आयोजित सम्मान समारेाह में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...