सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- भदैया, संवाददाता। भदैंया ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभा पखरौली में "एक कदम शिक्षा की ओर" कार्यक्रम के तहत रविवार को चतुर्थ परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर के 35 तथा उच्च प्राथमिक स्तर के 30 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। परिणामों में प्राथमिक वर्ग से करण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर अंकुश तथा तृतीय पर श्रेयांश रहे। उच्च प्राथमिक वर्ग में रिया ने प्रथम, गायत्री ने द्वितीय तथा अभिषेक एवं सौम्या ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, वहीं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। जिन बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा था, उन्हें तैयारी के लिए...