अररिया, मई 9 -- अररिया, निज संवाददाता। जिले में शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के रिक्त पदों पर बहाली को लेकर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। सही जानकारी के अभाव में अभ्यर्थी जहां तहां भटक रहे हैं।इतना ही नहीं बहाली के नाम पर गांव में बिचौलिया और दलाल अवैध तरीके से राशि की वसूल रहा है। ऐसी शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह अक्षर आंचल योजना के संयोजक आफताब अज़ीम पप्पू और डीईओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि रिक्त पदों पर हो रही बहाली पूरी तरह पारदर्शिता और नियमानुसार ही होगा। उन्होंने लोगो को बिचौलिया और दलाल से बचने की अपील की। पिछले एक माह से ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही है कि सीधे साधे बेरोजगार युवक से बहाली करा देने के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है । ऐसे में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम और जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय क...