मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के प्रयास ने जिले के 600 से अधिक शिक्षासेवकों को राहत दी है। लंबे समय से अलग-अलग समस्याएं झेल रहे इन शिक्षासेवकों की समस्याओं को हिन्दुस्तान ने बोले मुजफ्फरपुर पन्ने पर विगत 7 फरवरी को 'जिन स्कूलों से किया गया टैग, वे कोसों दूर, हाजिरी बनाने में भी हजारों अड़चन शीर्षक से प्रकाशित किया। डीपीओ माध्यमिक संजय कुमार ने इसपर संज्ञान लेते हुए सभी बीईओ को पत्र जारी कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि उत्थान केन्द्र और तालीमी मरकज पर बहाल टोलासेवक व तालीमी मरकज शिक्षासेवियों की सबसे बड़ी समस्या 20-30 किलोमीटर के विद्यालयों में संबद्धन और ऑनलाइन उपस्थिति में परेशानी है। इनका कहना था कि पोषण क्षेत्र के महादलित और अल्पसंख्यक बच्चों को स्कूल से जोड़ने को लेकर बहाल...