अररिया, अप्रैल 28 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर में शिक्षा का अलख जगाने वाले समाजसेवी वयोवृद्ध हरिहर वांयवाला (95 वर्ष) का आकस्मिक निधन सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में शनिवार की अहले सुबह हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी ललिता वांयवाला,पुत्र अनुराग वांयवाला सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये है। मृतक का अंतिम संस्कार सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में फारबिसगंज के मुक्तिधाम में कर दिया गया। इधर समाजसेवी के निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में शहरवासी मृतक के एसके रोड़ स्थित आवासीय परिसर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। मृतक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसका इलाज़ सिलीगुड़ी में चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...