धनबाद, जनवरी 24 -- झरिया। किड्स गार्डन सेकेंडरी विद्यालय झरिया में शनिवार को विद्यालय के संस्थापक डॉ जेके सिन्हा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि अविभाजित बिहार में सबसे पहले सीबीएसई स्कूल की स्थापना उन्होंने ही झरिया से शुरू की थी। किड्स गार्डन सेकंडरी स्कूल भी उसी में से एक है। कई विद्यालयों की स्थापना की। निदेशक और डॉक्टर सिन्हा की पत्नी शोभा सिन्हा ने कहा कि वह हमेशा कहा करते थे कि काम मजदूर की तरह करो, जिंदगी राजा की तरह जियो अर्थात परिश्रमी बनो उनकी बहू और प्राचार्य डॉक्टर स्नेह लता ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मौके पर शिक्षकों में सौगता मल्लिक ,मनोज सिन्हा, सुमन पांडे,दीपा राय चौधरी, सन्तोष कुमार,शालू तिवारी, ब्राह्मण सिंह, सुमित सेनगुप्ता, सुदीप्ता दत्ता, अ...