चमोली, दिसम्बर 18 -- शिक्षा और सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए वरिष्ठ शिक्षक और राजकीय इंटर कॉलेज थिरपाक के प्रभारी प्रधानाचार्य जंगी रडवाल को राष्ट्रीय स्तर के दो पुरस्कारों से सम्मानित होने पर शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने खुशी जताई है। पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र आर्य और डा. पी एल बैछवाल ने बताया शिक्षा और सामाजिक कार्यों के लिए शिक्षाविद जंगी रडवाल को वृंदावन धाम के ब्रजकला केन्द्र आडोटोरियम में कोलम्बिया पेसीफिक यूनिवर्सिटी द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। दिल्ली में उन्हें राय बहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...