बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- शिक्षाविद गुरु सहाय लाल को 136वीं जयंती पर किया गया याद किसानों और शिक्षा के लिए उनके ऐतिहासिक योगदान को किया नमन फोटो: गुरु सहाय: कतरीसराय के गांव बादी में सोमवार को कार्यक्रम में शामिल लोग। कतरीसराय, निज संवाददाता। शिक्षाविद और किसानों के हितैषी गुरु सहाय लाल को सोमवार को उनकी 136वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके पैतृक गांव बादी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रे नेता दिलीप कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना ने की। दिलीप कुमार ने कहा कि गुरु सहाय बाबू हम सभी के आदर्श हैं।1937 में मुख्यमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार में राजस्व एवं विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने पूरे बिहार में शिक्षा की अलख जगाई। कार्यक्रम ...