मऊ, अगस्त 19 -- पहसा। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के इटैली में अनेक शिक्षण संस्थानों के संस्थापक रहे शिव शंकर सिंह की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने के लिए तैयारी बैठक की गई। शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगामी 12 एवं 13 सितंबर को वकील साहब की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। समाज के सभी वर्गों की सहभागिता इस आयोजन में रहेगा। जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में माधवेंद्र बहादुर सिंह, डा.निर्मला सिंह, अवनीश कुमार सिंह, अजय राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...