गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। एनएच-9 स्थित एकेजी कॉलेज में गुरुवार को बिजनेस रेजिलिएंस, इनोवेशन, ग्रोथ एंड हाई-टेक ट्रांसफॉर्मेशन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। ऑफलाइन और ऑनलाइन मॉड में आयोजित सम्मेलन में देश-विदेश से प्रतिष्ठित शिक्षाविद, उद्योग जगत के व्यक्तित्व, शोधकर्ता और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ आईआईएलएम के डायरेक्टर जनरल डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी, माजेस्टिक ऑटो लिमि. के चेरयमैन महेश मुनजल, टेडएक्स वक्ता डॉ. शंकर गोयंका, सीनियर एक्सपर्ट प्रो. वुल्फ बर्गर, एकेजी से प्रो. अमिता देव व डॉ. टीआर पांडे ने किया। डॉ. टीआर पांडे ने बताया कि सम्मेलन में आए विभिन्न विषयों पर आधारित 171 में से 60 शोधपत्रों का चयन किया गया, जिन्हें पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...