सिमडेगा, सितम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शिक्षाविद् सह समाजसेवी शीतल प्रसाद का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर है। बताया गया कि दिवंगत शीतल प्रसाद पिछले कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे और इलाज के क्रम में ही अपने आवास में ही शनिवार को उनकी सांसे थम गई। शीतल प्रसाद की पहचान जिले में एक शिक्षावीद के साथ एक समाजसेवी के रुप में थी। सन 1971 में शीतल प्रसाद ने अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर जिले में पहली बार जुनियर कैम्ब्रिज स्कूल के नाम पर इंगलिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की थी। शहर में शायद ही ऐसा कोई परिवार रहा होगा जिनके बच्चे जुनियर कैम्ब्रिज में न पढ़े हो। इसके अलावे दिवंगत शीतल प्रसाद विहिप, आरएसएस, विदया वनस्थली, रामरेखाधाम समिति से भी जुडे हुए थे और इसके माध्यम से समाज सेवा का काम भी करते थे। न्यायालय में भी ...