बोकारो, दिसम्बर 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 12 एफ निवासी वरिष्ठ शिक्षाविद् व रजक समाज के सामाजिक कार्यकर्ता ललित रजक के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। गुरुवार की रात्रि अपने आवास पर लंबी अस्वस्थता के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही समाज सहित परिचितों व शुभचिंतकों ने गहरा दुःख व्यक्त किया। वे वर्ष 2010 में प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। वे जीवनपर्यंत अनुशासन, सादगी और सेवा भाव के लिए जाने जाते रहे। शिक्षा के साथ-साथ उन्हें समाज सेवा के कार्यों में भी गहरी रुचि थी। रजक समाज के उत्थान के लिए वे निरंतर सक्रिय रहे। उनके निधन से समिति को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक व्यक्त करने वालों में ज्ञान शंकर रजक, यमुनाराम, लोहड़ी रजक, सुरेश रजक, जितेंद्र कुमार, नथनी प...